Realme 3 Pro Successor of Realme 2 Pro announced with Qualcomm® Snapdragon™ 712

Realme 3 Pro Successor of Realme 2 Pro announced with Qualcomm® Snapdragon™ 712

04 मार्च 2019 को Realme 3 लॉन्च हो चुका है और इसकी लांच डेट वाले दिन ही Realme के CEO माधव सेथ जी ने अनाऊँस कर दिया है कि Realme का Realme 3 Pro जल्दी ही लांच होने वाला है यहां पर माधव सेथ ने कहा है कि Realme का Realme 3 Pro अप्रैल महीने में लांच होगा और यहां पर Realme 3 Pro के प्राइस और स्पेसिफिकेशंस के लीक्स भी निकल कर सामने आए हैं Realme 3 Pro, Realme 2 Pro का सक्सेसर होने वाला है Realme की Realme 1,2,3  यह एक अलग सीरीज है और Realme 2 Pro, Realme 3 Pro यह एक अलग सीरीज है Realme के Pro मोबाइल स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के साथ आएंगे और Realme 1,2,3 सीरीज वाले मोबाइल मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आएंगे|

 Realme के सीईओ माधव सेथ ने एक ट्वीट के जरिए Realme 3 Pro को अनाउंस किया है जिसमें  माधव सेथ जी ने एक फोटो दिखाते हुए कहा है जिसमें रेडमी नोट 7 प्रो के बारे में उन्होंने लिखा है SEE YOU IN APRIL इसका मतलब है कि Realme 3 Pro रेडमी नोट 7 प्रो की टक्कर का मोबाइल होने वाला है तो चलिए अभी बात कर लेते हैं Realme 3 Pro की Release डेट और इसके बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस के बारे में  |

Realme 3 Pro specifications Successor of Realme 2 Pro announced with Qualcomm® Snapdragon™ 712

 Realme 3 Pro Successor of Realme 2 Pro

REALME 3 PRO DESIGN

REALME 3 PRO O आकार के सेल्फी कैमरा के साथ आने वाला है क्योंकि रेडमी नोट 7 प्रो के अंदर हमें यूं  आकार का सेल्फी कैमरा मिल जाता है जो की हमें Realme के Realme 2 Pro और Realme U1 में भी मिल जाता है लेकिन यहां पर REALME 3 PRO के अंदर हमें एक नया डिजाइन देखने को मिलेगा यानी की डिस्प्ले के अंदर ही हमें सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा, REALME 3 PRO के अंदर फुल स्क्रीन डिस्प्ले होने वाली है |

REALME 3 PRO CAMERA

REALME 3 PRO के अंदर हमें ड्यूल रियर कैमरा देखने को मिलेगा और जिसमें से मुख्य कैमरा यहां पर 48 मेगापिक्सल का होने के चांसेस हैं क्योंकि यहां पर REALME 3 PRO की टक्कर रेडमी नोट 7 प्रो से है और रेडमी नोट 7 प्रो के अंदर 48 + 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रीयर कैमरा है रेडमी नोट 7 प्रो को टक्कर देने के लिए रियलमी को अपने REALME 3 PRO के अंदर 48 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगाना पड़ेगा और REALME 3 PRO के अंदर हमें 20 MP का सिंगल सेल्फी कैमरा एआई ब्यूटीफिकेशन के साथ मिल सकता है |
Realme 3 Pro specifications Successor of Realme 2 Pro announced with Qualcomm® Snapdragon™ 712
Tweet By Madhav Seth to Compete Redmi Note 7 Pro

REALME 3 PRO PROCESSOR

REALME ने एक फोटो के जरिए यहां पर अपने यूजर्स को बता दिया है कि REALME 3 PRO के अंदर Qualcomm® Snapdragon™ 712 का प्रोसेसर दिया जाएगा, Qualcomm® Snapdragon™ 712 प्रोसेसर अपने आप में एक बेहतरीन प्रोसेसर है और यह MediaTek Helio P70 से भी काफी बेहतरीन प्रोसेसर है Qualcomm® Snapdragon™ 712 प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन आप यहां क्लिक करके चेक कर सकते हैं |

REALME 3 PRO SOFTWARE (UI)

REALME 3 PRO ColorOS के नवीनतम वर्जन ColorOS 6.0 के साथ लांच किया जाएगा जो कि एंड्राइड 9 के लेटेस्ट वर्जन पर आधारित है REALME 3 PRO के अंदर हमें रियलमी के बाकी सभी डिवाइस से बेहतरीन और नए फीचर देखने को मिल जाएंगे इसीलिए रियलमी 3 प्रो यहां पर रियलमी का सबसे बेहतरीन मोबाइल फोन होने वाला है |

REALME 3 PRO OTHER FEATURES

रियलमी 3 प्रो के अंदर हमें रियलमी के बाकी मोबाइल के अलावा कुछ अन्य फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो की REALME 3 PRO के साथ ही आएंगे जैसे कि यहां पर हमें गूगल कैमरा का सपोर्ट मिल जाएगा REALME 3 PRO अंदर पहले से ही Cam2Api Enable मिलेगा इसके अलावा REALME 3 PRO के कैमरा में Steady handheld night photography, AI Portrait mode, background blurring, single-tone flash, Low light enhancement, Standard HDR, Auto HDR, Video stabilization (EIS), Burst mode, Panorama mode, Face recognition, AI Dynamic bokeh, AI Studio lighting सपोर्ट मिल जाएगा |
REALME 3 PRO के अंदर हमें VOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाएगा जो कि माइक्रो यूएसबी पोर्ट के द्वारा ही काम करेगा REALME 3 PRO में हमें टाइप-सी चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलेगा |
REALME 3 PRO के अंदर हमें FM Radio का भी सपोर्ट मिल जाएगा साथ ही साथ यहां पर हमें एक्सीलरोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर, लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर भी मिल जाएंगे और REALME 3 PRO के अंदर हमें ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट और यूएसबी ओटीजी का सपोर्ट भी मिल जाएगा |

REALME 3 PRO BATTERY BACKUP

रियलमी 3 प्रो के अंदर हमें 4000 एमएएच से ज्यादा की बैटरी मिल जाएगी और यहां पर  Qualcomm® Snapdragon™ 712 प्रोसेसर होने की वजह से रियलमी 3 प्रो का बैटरी बैकअप कमाल का होने वाला है रियलमी 3 प्रो के अंदर हमें 4230 एमएएच की बैटरी मिलने के आसार हैं जो कि हमें रियलमी 2 और रियलमी 3 के अंदर देखने को मिलती है |

REALME 3 PRO DESIGN

रियलमी 3 प्रो का डिजाइन हमें कुछ रियलमी 3 की तरह ही देखने को मिलेगा जिसमें हमें चमकते हुए सितारे और चुनिंदा ग्रेडियंट कलर्स का कॉन्बिनेशन मिल जाएगा जॉकी रियलमी 3 प्रो को एक बेहतरीन लुक देने वाले हैं REALME में यहां पर अपने सभी मोबाइल को हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, डिजाइन और यूजर इंटरफेस इत्यादि सभी में काफी अच्छे features दे रहा है |

REALME 3 PRO CONCLUSION

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपके कोई प्रश्न है या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे और साथ ही साथ आपके सुझाव हमारे लिए बहुमूल्य है आपके सुझाव पर अमल करके हम अपनी वेबसाइट को बेहतरीन बनाने की कोशिश करेंगे अगर आप हमारी वेबसाइट से मोबाइल या फिर कंप्यूटर से संबंधित किसी फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं तो भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं आपको यहां पर डाउनलोड लिंक मिल जाएगा |

OTHER RELATED POSTS

Share to Spread the Love!

Leave a comment