Realme 3 with ColorOs 6.0 and Android Pie Launched in India full Specifications
REALME 3 का पीछे की तरफ सितारों से भरा हुआ डिजाइन है जो काफी प्रीमियम लुक देता है वहां पर काफी अच्छे यूनिक कलर्स का प्रयोग किया गया है REALME 3 में 4230 mAh की बैटरी के साथ आता है और Realme 3 के अंदर MediaTek Helio P70 प्रोसेसर मिल जाएगा Realme 3 इसकी प्राइस रेंज के अंदर एक बहुत ही बेहतरीन मोबाइल है | Realme 3 तीन कलर वैरिएंट डायनेमिक ब्लैक, रेडियंट ब्लू और क्लासिक ब्लैक और यहां पर यह दो स्टोरेज मेमोरी वेरिएंट में आता है 3GB RAM + 32GB STORAGE और 4GB RAM + 64GB | इसका 3GB + 32GB वाला VARIENT 8,990 रूपए और 4GB + 64GB वाला VARIENT 10,999 रूपए में आपको फ्लिप्कार्ट और Realme की ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जायेगा|
REALME 3 DISPLAY
Realme 3 एक आकर्षक डिस्पले DUE DROP DISPLAY के साथ आता है DUE DROP DISPLAY 2019 में काफी पॉपुलर हो चुकी है इसलिए यहां पर Realme 3 DUE DROP DISPLAY के साथ आता है Realme 3 की डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 3 के साथ आती है इसके स्क्रीन एस्पेक्ट रेशों 19:9 है Realme 3 की पिक्सल डेंसिटी 271 पीपीआई है Realme 3 के अंदर आईपीएस एलसीडी डिस्पले दिया गया है जोकि मल्टी टच सपोर्ट करता है | Realme 3 मोबाइल की स्क्रीन साइज़ 6.2 इन्चेज है | Realme 3 मोबाइल का वजन 175 ग्राम है इसकी मोटाई 8.3 mm है इसकी चौड़ाई 75.6 mm की लंबाई 156.1 mm है और इस डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास वर्जन 3 लगाया गया है | Realme 3 की अन्बोक्सिंग की बहरीन फोटोज आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है |
REALME 3 PROCESSOR
Realme 3 के अंदर MediaTek Helio P70 का शक्तिशाली प्रोसेसर दिया गया है यहां पर MediaTek Helio P70 12nm की टेक्नोलॉजी पर काम करता है 12 nm की टेक्नोलॉजी पर आधारित होने की वजह से MediaTek Helio P70 एक काफी अच्छा प्रोसेसर है और बैटरी एफिशिएंट Processor है MediaTek Helio P70 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो कि 2.1 Ghz फ्रिकवेंसी तक काम कर सकता है बेहतर Game-Play के लिए Realme 3 के अंदर Mali G 72 MP3 का GPU दिया गया है जो 900 मेगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी तक काम करता है MediaTek Helio P70 को कम पावर कंजप्शन पर बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए DESIGN किया गया है 12 NM की टेक्नोलॉजी होने की वजह से मल्टीटास्किंग और गेम बहुत ही अच्छी तरीके से PLAY होते हैं |
REALME 3 CAMERA
Realme 3 Dual rear कैमरा के साथ आता है जो कि AI Based है Realme 3 में आपको 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रीयर कैमरा मिल जाएगा, यहां पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा 1.8 aperture आधारित है और यहां पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा 2.4 aperture पर आधारित है realme 3 में आपको पीडीएफ फास्ट फोकसिंग, बुके इफेक्ट, मल्टीफ्रेम नॉइज़ रिडक्शन, हाइब्रिड HDR, AI Scene Recognition, Nightscape, Chroma Boost जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं
Realme 3 के अंदर 13 मेगापिक्सल का ब्यूटी सेल्फी कैमरा मिल जाएगा जो कि 2.0 aperture आधारित है |
REALME 3 BATTERY BACKUP
Realme 3 में आपको 4230 एमएएच की बैटरी मिल जाएगी जो कि हमें Realme 2 के अंदर भी देखने को मिलती है लेकिन यहां पर Realme 2 और Realme 3 के बैटरी बैकअप में जमीन आसमान का अंतर होने वाला है क्योंकि Realme 2 में स्नैपड्रेगन 450 प्रोसेसर दिया गया है लेकिन यहां पर Realme 3 के अंदर मीडियाटेक p70 प्रोसेसर दिया गया है जो कि स्नैपड्रेगन 450 के मुकाबले में बहुत ही बेहतरीन प्रोसेसर है मीडियाटेक p70 12 नैनोमीटर की टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिसकी वजह से यह एक बेहतरीन बैटरी एफिशिएंट प्रोसेसर है और यहां पर Realme क्लेम करता है कि Realme 3 के अंदर 2 दिन का बैटरी बैकअप मिल जाएगा |
REALME 3 SOFTWARE (UI)
Realme 3 के अंदर हमें ColorOS का लेटेस्ट वर्जन ColorOS 6 मिल जाएगा जोकि एंड्रॉयड के नवीनतम वर्जन एंड्राइड 9 पर आधारित है Realme 3, Realme में का पहला ऐसा मोबाइल है जो ColorOS 6 वाले लेटेस्ट वर्जन के साथ आता है Realme के बाकी डिवाइस अभी ColorOS 5.2 पर काम कर रहे हैं और Realme का कहना है की Realme के बाकि डिवाइस में भी जल्द ही ColorOS 6 की अपडेट आने वाली है |
REALME 3 OTHER FEATURES
Realme 3 के अंदर हमें Triple Slot मिल जाएगा जिसके अंदर हम दो सिम और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं और यहां पर दोनों ही सिम डुएल 4G Volte सपोर्ट करते हैं और यहां पर डेडीकेटेड Micro SD कार्ड होने की वजह से Realme 3 की मेमोरी को हम 256 GB तक बढ़ा सकते हैं मेमोरी कार्ड की मदद से | Realme 3 में यूएसबी ओटीजी सपोर्ट मिल जाता है और साथ ही साथ यहां पर हमें 4.2 bluetooth वर्जन मिल जाता है
REALME 3 SENSORS
Realme 3 के अंदर हमें लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलरोमीटर सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और कंपास सेंसर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं Realme 3 के अंदर 3.5 ऑडियो जैक मिल जाता है साथ ही साथ इसके अंदर मोबाइल हॉटस्पॉट, वाईफाई, जीपीएस जैसी सुविधाएं भी दी गई है |
CONCLUSION
OTHER RELATED POSTS