Oppo Realme Camera Night Photography with Expert Mode


Mobile Camera Night Photography with Expert Mode

Realme Camera Night Photography with Expert Mode : आपने अपने मोबाइल से रात में फोटो लेने की कोशिश की होगी और आपने यह बात नोट की होगी कि आप के फोटो रात के मुकाबले दिन में बहुत अच्छे आते हैं रात में आपके फोटो का फोकस ख़राब हो जाता है फोटो दुन्दले और काले हो जाते है 

और आपकी फोटो में रात के समय मच्छर – मच्छर से दिखाई देने लगते हैं लेकिन आप बिल्कुल भी निराश मत होइए अगर आप रात में अपने मोबाइल से अच्छी फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो यहां पर आप जानेंगे की अपने मोबाइल से रात में प्रोफेशनल फोटोग्राफी कैसे करते हैं जो ट्रिक इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा वह ट्रिक हर ब्रांड के हर मोबाइल के लिए समान है सब में काम करेगी |
Oppo Realme Camera Night Photography with Expert Mode

लाइट का प्रयोग करें

किसी भी फोटो को कैप्चर करने के लिए हमें प्रकाश की जरूरत होती है तो यहां पर चाहे हम मोबाइल से फोटोग्राफी कर रहे हो या फिर प्रोफेशनल कैमरा से फोटोग्राफी कर रहे हो सबके अंदर हमें अच्छी लाइटिंग कंडीशन की जरूरत रहती है हमारी लाइटिंग कंडीशन जितनी अच्छी होगी हमारे फोटोग्राफ्स उतने ही अच्छे आएंगे तो रात की फोटोग्राफी के समय हम हल्के नेचुरल लाइट या फिर अगर नेचुरल लाइट नहीं है तो हम हल्की आर्टिफिशियल लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं हम अपने मोबाइल से पास की फोटोग्राफी के लिए फ्लैशलाइट का यूज कर सकते हैं लेकिन फ्लैशलाइट का यूज दूर की फोटोग्राफी के लिए बिल्कुल नहीं कर सकते तो अपने मोबाइल से रात में दूर के फोटोग्राफी करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो कीजिए |

मोबाइल नाइट फोटोग्राफी के पहले की तैयारी

नाइट फोटोग्राफी के लिए हमें अपने मोबाइल को बिल्कुल स्टेबल रखना है अपने मोबाइल को हमें थोड़ा सा भी नहीं हिलने देना है तो अपने मोबाइल को बिल्कुल स्टेबल रखने के लिए हम किसी भी ट्राइपॉड का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपके पास कोई ट्राइपॉड नहीं है तो आप किसी बॉक्स या फिर किसी बुक या फिर दीवार के साथ अपने मोबाइल को रख कर फोटो को कैप्चर कर सकते हैं लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि आप अपने हाथ से ही मोबाइल को स्टेबल करके फोटो क्लिक कर पाएंगे तो यह आपकी भूल है क्योंकि हाथ में मोबाइल रख कर फोटो कैप्चर करते समय मोबाइल थोड़ा सा तो पक्का ही लेगा बस इतना सा ही हिलना ही हमारी नाइट फोटोग्राफी की फोटो को बर्बाद कर देगा इसलिए मोबाइल को स्टेबल रखना बिल्कुल जरूरी है और मै आपको यही सुझाव दूंगा कही से भी कोई तिकड़म लगा कर आप ट्राईपोड का जुगाड़ कर लीजिये और अपने मोबाइल को उसके ऊपर सेट कर लीजिये |
Oppo Realme Camera Night Photography with Expert Mode
In Normal Mode
In Expert Mode

मोबाइल मैन्युअल कैमरा सेटिंग ऐप का इस्तेमाल करें 

अगर आपके मोबाइल के अंदर मैनुअल मोड या फिर एक्सपर्ट मोड दिया गया है तो आप इसका इस्तेमाल कीजिए और अगर आपके मोबाइल के अंदर एक्सपर्ट या फिर मैन्युअल कैमरा मोड नहीं दिया है तो आप अपने मोबाइल के लिए मैन्युअल कैमरा मोड APP को डाउनलोड कर लीजिए अगर आप एंड्रॉयड मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो आप ओपन कैमरा या फिर मैन्युअल कैमरा या फिर कैमरा fv-5 लाइट को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं |

मोबाइल कैमरा APP में मैनुअल सेटिंग्स करें

अभी यहां पर जो हमारी मुख्य बात है वह है अपने मोबाइल के कैमरा में सेटिंग्स करना | यहां पर आपको तीन सेटिंग अपने मोबाइल में करनी है और आप बड़े ही आसानी से अपने मोबाइल से प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर सकते हैं रात के समय में भी | यह सेटिंग्स बिल्कुल आसान है इसमें कोई बहुत ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है आप बस निचे बताई गयी सभी सेटिंग को अपने मोबाइल की मैन्युअल कैमरा app में save कर लीजिये |

Google Play Store Link

Download Footej camera App
Download Camera FV-5 Lite
Download Open Camera App

Oppo Realme Camera Night Photography with Expert Mode
In Normal Mode
In Manual Mode

1. एक्स्पोज़र (ISO) को कम करना 

अगर आप अपने मोबाइल में एक्स्पोज़र (ISO) को बढ़ाते हैं तो आपके मोबाइल आर्टिफिशियल लाइट को इनक्रीस करेगा इससे आपकी फोटो वाइट तो हो जाएगी लेकिन उसमें आपको काफी नॉइज़ (मछर – मछर से) देखने को मिलेगा यहाँ पर नॉइज़ का मतलब यहां पर जो आपको मोबाइल से रात में फोटो के अंदर मच्छर मक्खी से दिखाई देते हैं उससे है | तो यहां पर हमें अपने मोबाइल के एक्सपोजर को बिलकुल कम कर देना है यहां पर आप आईएसओं (ISO) को 100 सेट कर दीजिए आपका आधा काम हो गया अपने एक्स्पोज़र को बिल्कुल कम रखने का फायदा यह है कि आपकी फोटो में रात के समय नॉइज़ बहुत ही कम देखने को मिलेगा इससे आपकी फोटो clear रहेगी और अच्छी प्रोफेशनल दिखेगी |


2. शटर (Shutter) को बढ़ाना

मोबाइल फोन से रात में फोटोग्राफी के लिए सबसे जरूरी सेटिंग्स है- शटर सेटिंग | तो यहां पर हमें शटर सेटिंग को बिल्कुल पूरा बढ़ा देना है आप यहां पर आपने लाइट कंडीशन के आधार पर शटर को बार-बार बदल कर SAMLE फोटो ले कर देख सकते हैं शटर को यहां पर बढ़ाने का मतलब यह है कि जब तक आपके मोबाइल का शटर खुला रहेगा तब तक लाइट को कैप्चर करता रहेगा यानी कि अगर आपने अपनी शटर सेटिंग को 16S पर सेट किया है तो 16 सेकंड तक आपका मोबाइल फोटो को लगातार कैप्चर करता रहेगा और ऐसे समय में आपका मोबाइल 16 सेकंड तक बिल्कुल स्टेबल रहना चाहिए आपका मोबाइल बिल्कुल भी हिला नहीं चाहिए अन्यथा आप की फोटो खराब हो जाएंगे अगर आप की लाइट बिलकुल कम है तो आप शटर को पूरा बढ़ा दीजिए जितना आपके मोबाइल में अधिकतम लिमिट है और अगर आपके आसपास कुछ नेचुरल लाइट या फिर कुछ आर्टिफिशियल लाइट उपलब्ध है तो आप तो आप शटर वैल्यू को थोड़ा सा कम भी कर सकते हो आप इसको 10S पर भी सेट सकते हो | आप पहले 2-3 Photo ले कर देख लीजिए जहां पर आप के अच्छे फोटो आते हैं वहां पर आप अपने फोटो को कैप्चर कर लीजिए |


3. एक्स्पोज़र (EV)को कम करें 

अगर आप रात के समय अपने मोबाइल से एकदम क्लियर फोटो लेना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल के कैमरे की सेटिंग्स में एक्सपोजर वैल्यू को कम रखना होगा एक्स्पोज़र बढ़ाने से आपके फोटो में कुछ लाइट आपको देखने को मिल सकती है लेकिन ज्यादा एक्सपोजर से हमारी फोटो खराब हो जाएगी इसलिए हमें एक्स्पोज़र को कम रखना है आप बार-बार चेंज करके अपनी लाइट कंडीशन के आधार पर इस को सेट कर सकते हो | अगर आपको कुछ समाज नहीं आ रहा की (EV) एक्सपोजर वैल्यू को कितना सेट करना है तो आप इसको नार्मल भी रहने दे सकते है |

4. फोकस सेट करे

रात के समय में प्रकाश कम होने की वजह से आपका मोबाइल किसी भी वस्तु पर फोकस नहीं कर पता है इसलिए आपको खुद ही फोकस के सेटिंग्स को भी सेट करना होगा अगर आप पास में राखी किसी वस्तु या प्राणी की फोटो कैप्चर करना चाहते है तो फोकस को बिलकुल कम कर दीजिये और अगर आप आसमान जैसी किसी दूर दराज वाली वास्तु की फोटो ले रहे हो तो फोकस को बड़ा कर अधिकतम वैल्यू पर सेट कर दीजिये |

OPPO REALME MOBILE SE NIGHT ME PROFESSIONAL PHOTO KESE LE 

आपने किसी भी ओप्पो या फिर रेल में के मोबाइल से रात में फोटो लेने के लिए आपको कैमरा को ओपन करना है कैमरा में आपको एक्सपर्ट मोड को सेलेक्ट कर लेना है और अभी एक्सपर्ट मोड में आपको 3 डॉट वाला मेनू बटन मिल जाएगा इस पर क्लिक करके आप मैन्युअल कैमरा सैटिंग्स में एंटर कर जाएंगे और यहां से आप ऊपर बताई गई सभी सेटिंग्स को सेव कर लीजिए और उसके बाद कैप्चर पर क्लिक कर दीजिए |

मोबाइल कैमरा नाइट फोटोग्राफी को विडियो से समजे

अगर आपको यहां पर इस पोस्ट में बताएगा टुटोरिअल को समझने में कोई भी दिक्कत है या फिर आप इस ट्यूटोरियल को वीडियो के माध्यम से समझना चाहते हैं तो मैंने मोबाइल से नाइट फोटोग्राफी पर एक वीडियो बनाया है नीचे हापुस वीडियो को देखकर सीख सकते हैं कि अपने किसी भी मोबाइल से रात में फोटोग्राफी कैसे करते हैं वह भी एक प्रोफेशनल तरीके से |
Oppo Realme Camera Night Photography with Expert Mode

निष्कर्ष 

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा और इस पोस्ट की मदद से आप अपने मोबाइल से प्रोफेशनल फोटोग्राफी रात के समय में कर पाने में सक्षम होंगे अगर आपका कोई सुझाव है या फिर कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश करेंगे और आपके द्वारा दिए गए सुझाव हमारे लिए बहुत ही सराहनीय है और हम उन पर अमल करने की कोशिश करेंगे|

Share to Spread the Love!

Leave a comment