How to unlock Realme 1 bootloader in Hindi | Realme 1 ka Bootloader kese unlock kare

How to unlock Realme 1 bootloader in Hindi | Realme 1 ka Bootloader kese unlock kare

Realme 1 ka Bootloader kese unlock kare : Realme 1 का बूटलोडर अनलॉक (BOOTLOADER UNLOCK) करने के लिए जो ओटीए अपडेट (OTA) आने वाली थी वह आ चुकी हैं अगर आपके मोबाइल में अभी तक नहीं आई है तो यहां डाउनलोड पर क्लिक करके आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं और उस अपडेट को मैनुअली या खुद से भी इंस्टॉल कर सकते हैं यहाँ क्लिक करके आप जान सकते है की Realme के किसी भी मोबाइल में मैन्युअल अपडेट केसे डालते है |

How to unlock Realme 1 bootloader in Hindi | Realme 1 ka Bootloader kese unlock kare

(क) निचे दिए गए Disclaimer को धयान से पड़ें

यहां पर आपको अपने Realme 1 मोबाइल के लिए बूट लोडर को अनलॉक करते समय इस बात का ध्यान रखना है कि Realme 1 का बूटलोडर अनलॉक (BOOTLOADER UNLOCK) करते समय यह पूरी परक्रिया In-Depth test से गुजरेगी जिसमें आपके निम्नलिखित नुकसान हो सकते हैं :-
  1. Realme 1 का बूट लोडर अनलॉक करने के बाद आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा इसलिए अपने मोबाइल का बुटलोडर अनलॉक करने से पहले अपने मोबाइल का पूरा बैकअप जरूर ले लीजिए |
  2. In-Depth test के अनचाहे और अनजाने नुकसान आपके मोबाइल फोन को हो सकते हैं 
  3. यह भी हो सकता है कि आपके Realme 1 के कुछ फंक्शन सही से काम नहीं करें क्योंकि बूटलोडर अनलॉक (BOOTLOADER UNLOCK) करने में थर्ड पार्टी फर्मवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा और आपका  Realme 1 मोबाइल पूरी तरह से खराब भी हो सकता है 
  4. Realme 1 का बूटलोडर अनलॉक (BOOTLOADER UNLOCK) करने के बाद आपके मोबाइल से व्यक्तिगत और गुप्त जानकारी लीक हो सकती है और आपके मोबाइल की सिक्योरिटी के साथ कॉम्प्रोमाइज हो सकता है 
  5. In-Depth Test आपके मोबाइल के फंक्शन को बदल सकता है और In-Depth Test करने के बाद आपके Realme 1 मोबाइल के लिए भविष्य में आने वाली कोई भी ColorOS की अपडेट नहीं मिलेगी |

(ख) In-depth test शुरू करने से पूर्व की तैयारी

  • Realme 1 60%+ बैटरी के साथ
  • एक USB केबल
  • एक PC / MACBOOK

(ग) In-depth test परक्रिया

Step 1.  सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने अपने मोबाइल का पूरा बैकअप ले लिया है या अपने मोबाइल का पूरा Data Memory कार्ड में कॉपी कर ले क्योकि मोबाइल का बुटलोडर अनलॉक होते समय आपका सारा डाटा डाटा डिलीट हो जाएगा 
Step 2. यह सुनिश्चित करें कि आपने लेटेस्ट अपडेट को अपने मोबाइल में install कर लिया है Realme 1 के लिए फरवरी वाली नयी अपडेट यहाँ से Download करें |
Step 3. अपने Realme 1 मोबाइल के लिए Unlock Tool Apk को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें Unlock Tool Apk यहाँ से Download करें
Step 4.  निचे दिए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक follow करें :-
  • Unlock Tool Apk को खोलें 
    How to unlock Realme 1 bootloader in Hindi | Realme 1 ka Bootloader kese unlock kare
  • Start Applying पर क्लिक करें 
    How to unlock Realme 1 bootloader in Hindi | Realme 1 ka Bootloader kese unlock kare
  • दिए गए डिस्क्लेमर को पूरी तरह से पढ़े और चेक बॉक्स को सिलेक्ट करके Submit Application पर क्लिक करें 
    How to unlock Realme 1 bootloader in Hindi | Realme 1 ka Bootloader kese unlock kare
  • आपके द्वारा सबमिट की गयी एप्लीकेशन Realme के सर्वर द्वारा check की जाएगी 
    How to unlock Realme 1 bootloader in Hindi | Realme 1 ka Bootloader kese unlock kare
  • लगभग 1 घंटे के अंदर अंदर Unlock Tool Apk के में आपको अपनी अनलॉक रिक्वेस्ट का स्टेटस दिख जाएगा अगर यहाँ पर Review Successful दिख रहा है तो आप उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें :-
  • अभी आप “Star the in-depth test” पर क्लिक करें आपका मोबाइल अपने आप Reboot हो जाएगा और आपको अपनी स्क्रीन पर यह दिखाई देगा fastboot_unlock_verify ok
  • अभी आप यहां से Fastboot Tool को अपने PC / Macbook के अंदर यहाँ से डाउनलोड करके इंस्टॉल करें (For Windows, MAC, Linux) | उसके बाद अपने मोबाइल को अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से USB केबल से कनेक्ट करें और नीचे दी गई Engineering Command अपने PC / Macbook में Fastboot Tool में टाइप करें धयान दे आपको मोबाइल अभी FASTBOOT MODE में है 

– Enter the command: adb reboot bootloader

– Press “Enter”on your keyboard

– Enter the command: fastboot flashing unlock

– Press “Enter”on your keyboard

  • अभी अपने मोबाइल में Volume Up key को दबाकर अनलॉक करें Volume Up key दबाते ही आपका मोबाइल अनलॉक हो जायेगा और अगर आपने अपने मोबाइल को अनलॉक करने का इरादा बदल लिया है और आप अपने मोबाइल को अनलॉक नहीं करना चाहते तो Volume Down key दबाएं |
जब आप Volume Down key को दबा देंगे तो आप नए इंटरफेस में एंटर हो जाएंगे 
उसके बाद अपने कंप्यूटर में टाइप करें “Fastboot Reboot” और इंटर दबाये | अभी आपका फोन रिबूट हो जाएगा और In-Depth test mode में चला जाएगा अभी आपका मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा और हम दोबारा से आपको इनफॉर्म करना चाहते हैं की अपने मोबाइल को अनलॉक करने से पहले अपने मोबाइल के सारे डाटा को बैकअप कर ले|

Realme 1 Bootloader Unlock करने से जुडी अन्य जानकारी

  1. Bootloader Unlock करने के बाद भविष्य में ColorOS की कोई नयी अपडेट OTA से नहीं मिलेगी
  2. Bootloader Unlock से वारंटी पर कोई फरक नहीं पड़ेगा अगर Bootloader Unlock करने में या Custom ROM Flash करने से अगर आपका मोबाइल छतिग्रस्त होता है तो भी आप अपनी वारंटी को उपयोग कर इसको रिपेयर करवा सकते हो |
  3. अगर अपने अपने realme के किसी भी मोबाइल में Bootloader unlock करके custom ROM flash की है और आप वापिस से ColorOS install करना चाहते है तो आप realme कस्टमर सर्विस सेण्टर में जाकर ColorOS का ऑफिसियल वर्शन डलवा सकते हो फ्री में | Realme का कहना है की इनके डेवेलोपर स्टॉक coloros टूल को डेवेलोप करने में जुटे है जिसकी मदद से आप खुद ही स्टॉक coloros को अपने मोबाइल में flash कर पाएंगे जो की Q2 में launch कर दिया जायेगा |
  4. Realme 1 के लिए kernel source मार्च में रिलीज़ की जाएगी |

निष्कर्ष

उमीद करते है की यह ब्लॉग पोस्ट पूरी पड़ने के बाद आप जान गए होंगे की Realme 1 के बूटलोडर अनलॉक (BOOTLOADER UNLOCK) कैसे करते है और आपको अपने मोबाइल का बूटलोडर अनलॉक (BOOTLOADER UNLOCK) करने के बाद क्या क्या नुकसान उठाने पड़ सकते है और अगर आपके कोई प्रशन या सुझाव है तो हमे जरुर बताएं |

MORE RELATED POSTS

Share to Spread the Love!

Leave a comment