ColorOS 5.2 Stable OTA for the Realme 2 Pro

ColorOS 5.2 Stable OTA for the Realme 2 Pro

दोस्तों,

Realme 2 Pro 5.2 Stable OTA update Build Number: RMX1801EX_11.A.13 की 1 महीने की अंदरूनी टेस्टिंग के बाद अब इसे सार्वजनिक कर दिया गया है आज से ही इसकी अपडेट Realme 2 Pro मोबाइल में आने शुरू हो जाएंगी इसके स्टेबिलिटी की सुनिश्चित करने के बाद हमने इसे सार्वजनिक किया है और इसके शुरुआती OTA अपडेट कुछ ही यूजर्स के लिए मिलेंगे और जैसे ही हम यह सुनिश्चित कर लेंगे कि यह OTA सही रूप से काम कर रही है इसमें कोई बड़े बग्स नहीं है तो इसे सभी यूजर्स के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा और जनवरी के पहले सप्ताह में यह हर Realme 2 Pro मोबाइल के लिए मिल जाएगी

ColorOS 5.2 Stable OTA for the Realme 2 Pro


ColorOS 5.2 Stable OTA for the Realme 2 Pro

अगर आप इस अपडेट का इंतजार नहीं कर सकते हैं आपके फोन में आने के लिए तो आप इस अपडेट को नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं


ColorOS 5.2 Stable OTA for the Realme 2 Pro
Click Here to Download

Realme 2 Pro की इस अपडेट में जो बदलाव किए हैं वह निम्नलिखित हैं

Battery

इसमें स्क्रीन बैटरी ऑप्टिमाइजेशन मोड को ऐड किया गया है
स्क्रीन बैटरी ऑप्टिमाइजेशन मॉड कैमरा गैलरी एप के अतिरिक्त सभी ऐप्स में स्क्रीन कॉन्ट्रैक्ट व ब्राइटनेस को इमेज क्वालिटी के हिसाब से एडजस्ट करके और बैटरी की खपत को कम करता है कुल मिलाकर बैलेंस मोड लगभग 5% बैटरी बचाता है और स्ट्रांग बैटरी मोड कुल मिलाकर 10% बैटरी की बचत करता है और अलग-अलग प्रयोग कि स्थिति के हिसाब से इसके बचत का परिणाम अलग अलग हो सकता है

System

Reboot के फंक्शन को ऐड किया गया है
अभी आप Shutdown इंटरफेस में अपनी उंगली को स्क्रीन पर ऊपर की तरफ खींच कर अपने मोबाइल को Reboot कर सकते हो

Camera

वीडियो रिकॉर्डिंग में स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर को ऐड किया गया है
Optimized reminders when Developer Options, Accessibility Mode and Device Manager are on.
“डेवलपर विकल्प”, “एक्सेसिबिलिटी” और “डिवाइस एंड प्राइवेसी” के लिए ऊपरी दाएं कोने में फ्लैशिंग बार, ऑन-गोइंग नोटिफिकेशन और टेक्स्ट को बंद कर दिया गया है।

UI
नए तरीके के मटेरियल डिज़ाइन आइकन ऐड किए गए हैं

Security
Android security patch level 5 December 2018 का किया गया है।


ColorOS 5.2 Stable OTA for the Realme 2 Pro

दोस्तों अगर आपको Realme 2 Pro  ColorOS 5.2 की इस अपडेट को download करने और इसे install करने में कोई दिक्कत या संदेह है तो निचे दिए गए विडियो को देख ले और साथ ही साथ हमारे चैनल को भी सब्सक्राइब कर ले Realme से जुडी हर अपडेट व खबर की जानकारी विडियो से सबसे पहले पाने के लिए | हमारे youtube चैनल का link यहाँ है:-

मित्रों,

        आशा करता हु आपको मेरा यह ब्लॉग काफी पसंद आया होगा अगर आपके कोई कमेंट या सुझाव है तो कमेंट करके जरुर बताये और साथ ही साथ हमारे इस ब्लॉग में अपने ईमेल एड्रेस डालकर इससे सब्सक्राइब भी कर ले ताकि जब भी मै नयी पोस्ट अपलोड करू तो आपको notification से जानकारी मिल जाये | 
धन्यवाद 
जय हिन्द वन्दे मातरम
Share to Spread the Love!

1 thought on “ColorOS 5.2 Stable OTA for the Realme 2 Pro”

Leave a comment