Create and use veracrypt hidden volume

Create and use VeraCrypt Hidden Volume

Create and use veracrypt hidden volume : VeraCrypt एक फ्री और ओपन सोर्स डिस्क एन्क्रिप्शन सॉफ्टवेर है यह सॉफ्टवेर विंडोज, मैक और लिनक्स के लिए फ्री में उपलब्ध है यह सॉफ्टवेर TrueCrypt 7.1a पर बेस्ड है ये तो सब जानते है कि  VeraCrypt से Encrypted Volume कैसे Create करते है। दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं VeraCrypt Hidden Volume कैसे create करते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं यहां पर आप VeraCrypt Hidden Volume कैसे Create करते है के साथ साथ यह भी जान पाएंगे कि VeraCrypt Hidden Volume को कैसे Mount या Dismount करते हैं।

Veracrypt के मुख्य फीचर है

  • यह सॉफ्टवेर एक वर्चुअल डिस्क बनता है और आपके कंप्यूटर में उसको एक असली डिस्क की ही तरह माउंट करता है 
  • यह सॉफ्टवेर आपकी सम्पुरण भाग (entire partition) या स्टोरेज डिवाइस जेसे USB फ़्लैश ड्राइव  को एन्क्रिप्ट कर सकता है 
  • यह आपके सी ड्राइव के कुछ भाग को भी ENCRYPT कर सकता है 
  • इस सॉफ्टवेर का Encryption automatic, real-time और transparent है 
Create and use veracrypt hidden volume | Veracrypt se hidden encrypted volume kese create kare

DOWNLOAD VERACRYPT SOFTWARE


OFFICIAL WEBSITE LINK – DOWNLOAD
VERACRYPT For WINDOW – DOWNLOAD
VERACRYPT FOR MAC OS – DOWNLOAD
VERACRYPT FOR LINUX – DOWNLOAD

Create VeraCrypt Hidden Volume

VeraCrypt से  VeraCrypt Hidden Volume create करने के लिए सबसे पहले हमे veracrpt को ओपन कर लेना है उसके बाद बिलकुल वही तरीका अपनाना है जो हम veracrpt से सामान्य encrypted volume करने के लिए करते है बस यहाँ पर हमे volume type में standard veracrypt volume की जगह Hidden veracrpt volume select कर लेना है और volume क्रिएट कर लेना है उसके बाद veracrypt hidden volume को आपको standard veracrypt volume के अंदर क्रिएट करना है चलिए जान लेते है पूरी प्रक्रिया को :-
  • सबसे पहले veracrpt खोल लेते है वहा पर हमे create volume पर क्लिक करना है उसके बाद veracrpt volume creation wizard खुल जाएगी यहाँ आपको कुछ बदलाव नहीं करना है जो by default select है उसको रहने देना है और next पर क्लिक कर देना है  
  • अभी आपको यहाँ Hidden veracrpt volume को select कर लेना है और उसके बाद next पर क्लिक करना है 
  • अभी यहाँ एक नयी विंडो खुल जाएगी इसमें आपको select फाइल पर क्लिक करके किसी भी ड्राइव या फोल्डर को select करना है जहा आप volume क्रिएट करना चाहते हो और फाइल नाम लिख देना है यहाँ हम veracrypt ही लिख देते है और save पर क्लिक कर देना है और उसके बाद next पर क्लिक कर देना है 
  • दोबारा से next पर क्लिक करना है और अब यहाँ select करना है MB,GB या फिर जो आप चाहे और टाइप करना है जितना साइज़ की volume क्रिएट करना चाहते हो , मान लीजिये मुझे 20 GB की volume क्रिएट करनी है तो में डिब्बे में 20 लिखूंगा और GB select करके next पर क्लिक कर देता हु |
  • अभी यहाँ आपको password टाइप करके next पर क्लिक कर देना है आपका password बड़ा होना चाहिए और ऐसा होना चाहिए जो कोई और व्यक्ति न जान सके और आप को इस password को कभी भी नहीं भूलना है क्योकि अगर आप इसको भूल गए तो कभी भी आप volume को डिक्रिप्ट नहीं कर पायेगे 
  • अभी  आपको माउस को कुछ देर तक veracrpt creation wizard स्क्रीन पर घुमाना है जब तक की निचे की लाइन हरे रंग की न हो जाये उसके बाद format पर क्लिक कर देना है 
  • अभी आपको बाहरी volume क्रिएट हो चुकी है अभी आपको इसके अंदर एक hidden veracrypt volume को क्रिएट करना है तो उसके लिए यहाँ से ही हमे next पर क्लिक करना है और दोबारा से next पर क्लिक करना है एक बार फिर से next पर क्लिक करना है
  • अभी यहाँ से हमे volume को साइज़ क्रिएट करना है यहाँ एक चीज आप ध्यान दीजिये की जितनी volume outer/बाहरी volume में आपने क्रिएट की थी उससे कम की ही volume आप क्रिएट कर पायंगे क्योंकि यह hidden veracrpt volume हम उसके अंदर की क्रिएट कर रहे है तो उससे कम ही क्रिएट कर पाएंगे | चलिए यहाँ Hidden veracrpt volume का साइज़ आप अपने जरुरत के अनुसार select कर लीजिये और next पर क्लिक कर दीजिये |
  • अभी दोबारा से आपको दूसरा कोई पासवर्ड टाइप करना है और next पर क्लिक कर देना है अभी दोबारा से माउस को खुली हुई विंडो पर घुमाना है , निचे लाइन का रंग हरे हो जाने पर format पर क्लिक कर दीजिये 
  • process पूरी होने के बाद आपकी Hidden veracrpt volume क्रिएट हो चुकी है यहाँ से आप exit कर दीजिये 

अभी हमारी Hidden veracrpt volume क्रिएट हो चुकी है तो अब हम जान लेते है की इसका इस्तेमाल केसे करना है यानि इसको mount या dismount केसे करना है 

VeraCrypt Hidden Volume Mount & Dismount :-

  • Hidden veracrpt volume को खोलने के लिए सबसे पहले आपको veracrpt को launch करना है यहाँ पर हमे select file पर क्लिक करके हमारी बाहरी volume को select कर लेना है जो हमने ड्राइव में बनायीं थी 
  • अब यहाँ किसी  भी एक लैटर A,F,J,Z, जो भी आप चाहे को सेल्क्ट करना है और mount पर क्लिक कर देना है और बाहरी volume का password टाइप करना है और अब जो लैटर अपने select किया था वो हाईलाइट हो जायेगा
  • यहाँ से हमे इसको dismount कर देना है और दोबारा से mount पर क्लिक करना है और Hidden veracrpt volume का password डालना है और ओके पर क्लिक कर देना है अभी कुछ देर बाद हमारी Hidden veracrpt volume खुल जाएगी यहाँ से इसमें हम कुछ भी data कही से भी कट या कॉपी करके paste कर देंगे उसके बाद dismout का देने पर वो hide और encrypt हो जाएगी 
  • और hidden volume को खोलने के लिए दोबारा से वही प्रोसीजर follow करना है|

VeraCrypt Hidden Volume CONCLUSION :-

VeraCrypt एक फ्री और ओपन सोर्स डिस्क एन्क्रिप्शन सॉफ्टवेर है यह सॉफ्टवेर विंडोज, मैक और लिनक्स के लिए फ्री में उपलब्ध है यह सॉफ्टवेर TrueCrypt 7.1a पर बेस्ड है ये तो सब जानते है और इसका इस्तेमाल करना legal और 100% सुरक्षित है और सबसे बड़ी खासियत यह है की ये फ्री में उपलब्ध है और इस पर किसी भी तरह के ads भी नहीं आते है 
अगर आपको कुछ समज नहीं आया तो इसी टॉपिक पर मेने विडियो बनाया है आप उसको देख लीजिये और कुछ अतिरिक्त जानकारी भी ले लीजिये और विडियो पसंद आने पर हमारे youtube  चैनल को भी सब्सक्राइब कर दीजिये जो की टेक्निकल पुरुषोत्तम के नाम से है 
Share to Spread the Love!

Leave a comment