जानिए की कैसे किसी भी वेबपेज को प्रिंट या PDF फाइल में सेव करते है अपने ब्राउज़र की मदद से
किसी भी WEBPAGE को प्रिंट या सेव करने के लिए अपने क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लीजिये और जिस पेज को आप सेव या प्रिंट करना चाहते है उसको खोल लीजिये
- अभी आपको क्रोम ब्राउज़र में ऊपर दाहिनी और तीन बिंदु या मेनू का आप्शन दिखाई देगा
- उस पर क्लिक कीजिये अभी एक लिस्ट खुल के आपके सामने आ जाएगी इस लिस्ट में से आपको PRINT को सेलेक्ट करना है
- अभी प्रिंट प्रिविएव आपके सामने खुल के आ जायेगा अभी आपको SAVE पर CLICK करना है अभी आपको SAVE LOCATION के लिए पूछा जायेगा की कहा पर आप अपनी फाइल को सेव करना चाहते हो
- अभी आप सेव लोकेशन सेलेक्ट कर लीजिये और फाइल का नाम चेंज करना चाहे तो कर लिजिजे
- अभी आप इस SAVED फाइल को कभी भी उसे कर सकते है एडिट कर सकते है
- दोस्तों है न कितना आसान