PRINT FULL WEBPAGES USING CHROME BROWSER

जानिए की कैसे  किसी भी वेबपेज को प्रिंट या PDF फाइल में सेव करते है अपने ब्राउज़र की मदद से 



किसी भी WEBPAGE को प्रिंट या सेव करने के लिए अपने क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लीजिये और जिस पेज को आप सेव या प्रिंट करना चाहते है उसको खोल लीजिये

  • अभी आपको क्रोम ब्राउज़र में ऊपर दाहिनी और तीन बिंदु या मेनू का आप्शन दिखाई देगा
chrome browser menu button
  •  उस पर क्लिक कीजिये अभी एक लिस्ट खुल के आपके सामने आ जाएगी इस लिस्ट में से आपको PRINT को सेलेक्ट करना है 
chrome browser print pages option
  • अभी प्रिंट प्रिविएव आपके सामने खुल के आ जायेगा अभी आपको SAVE पर CLICK करना है अभी आपको SAVE LOCATION के लिए पूछा जायेगा की कहा पर आप अपनी फाइल को सेव करना चाहते हो 
print preview in chrome browser
  • अभी आप सेव लोकेशन सेलेक्ट कर लीजिये और फाइल का नाम चेंज करना चाहे तो कर लिजिजे 
chrome browser save download file location
  • अभी आप इस SAVED फाइल को कभी भी उसे कर सकते है एडिट कर सकते है 
  • दोस्तों है न कितना आसान 

दोस्तों अगर आप इसी टॉपिक से रिलेटेड हिन्दी में विडियो देखना चाहते है तो निचे दी गयी विडियो को देख सकते है और कुछ नया सिख सकते है क्योकि विडियो में एक और दूसरा तरीका बताया गया है 



Share to Spread the Love!

Leave a comment