CREATE ENCRYPTED VOLUME WITH VERACYPT
VeraCrypt एक फ्री और ओपन सोर्स डिस्क एन्क्रिप्शन सॉफ्टवेर है यह सॉफ्टवेर विंडोज, मैक और लिनक्स के लिए फ्री में उपलब्ध है यह सॉफ्टवेर TrueCrypt 7.1a पर बेस्ड है
VeraCrypt के मुख्य फीचर है
- यह सॉफ्टवेर एक वर्चुअल डिस्क बनता है और आपके कंप्यूटर में उसको एक असली डिस्क की ही तरह माउंट करता है
- यह सॉफ्टवेर आपकी सम्पुरण भाग (entire partition) या स्टोरेज डिवाइस जेसे USB फ़्लैश ड्राइव को एन्क्रिप्ट कर सकता है
- यह आपके सी ड्राइव के कुछ भाग को भी ENCRYPT कर सकता है
- इस सॉफ्टवेर का Encryption automatic, real-time और transparent है
DOWNLOAD VERACRYPT SOFTWARE
VERACYPT में वॉल्यूम बनाने के लिए सबसे पहले आप VERACRYPT को ओपन कर लीजिये कुछ इस तरह का पेज खुल कर आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा यह आपको क्रिएट वॉल्यूम पर क्लिक करना है
अभी एक नयी विंडो ओपन हो जाएगी यहाँ से आपको CREATE AN ENCRYPTED FILE CONTAINER को सेलेक्ट करना है BY DEFAULT यह चेक रहता है अब इसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है
अभी आपको STANDARD VERACRYPT VOLUME को सेलेक्ट करना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है
अभी आपको सेल्क्ट फाइल पर क्लिक करना है और लोकेशन सेलेक्ट करनी है जहा पर आप अपनी एन्क्रिप्टेड वॉल्यूम को बनाना चाहते हो आप यह वॉल्यूम किसी ड्राइव में सेलेक्ट कीजिये जेसे की डी या किसी और ड्राइव में आप कोसिस कीजिये की यह वॉल्यूम डेस्कटॉप या सी ड्राइव में न बनाये , वेसे आप कही भी बना सकते है जहा आप चाहे
यहाँ पर मेने डी ड्राइव को सिलेकट किया है अभी आप नाम लिख दीजिये जिस भी नाम से आप वॉल्यूम बनाना चाहते हो
यहाँ मेने VERACRYPT.HC लिख दिया है .HC यहाँ पर एक्सटेंशन है फाइल का , जिससे की वेराक्र्यप्त को फाइल को रीड करने में आसानी हो और आप यहाँ आल फाइल्स न सेलेक्ट करे उसकी जगह पर निचे वाला आप्शन VERACYPT VOLUME सेलेक्ट करे
अभी फाइल सेल्क्ट हो चुकी है आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिये
दोबारा नेक्स्ट पर क्लिक कीजिये
अभी आपको वॉल्यूम साइज़ सेलेक्ट करना है जितना आप चाहे सेलेक्ट कर सकते है और नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिये
अभी पासवर्ड टाइप कर दीजिये , यहाँ एक चीज ध्यान देने लायक है की आपको अपना पासवर्ड एसा रखना है जो आप हमेसा याद रख सके और दूसरा कोई आपका पासवर्ड गेस न कर सके , अगर आप अपना पासवर्ड कभी भूल जाते है तो आपका डाटा कभी भी वापिस नहीं आ सकता आपके पासवर्ड के बिना तो इसलिए पासवर्ड टाइप करते समय सावधानी बरते , पासवर्ड टाइप करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिये
अभी नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिये
थोड़ी देर तक अपने माउस के कर्सर को विंडो के अन्दर घुमाते रहिये जब तक की निचे की लाइन ग्रीन न हो जाये ,जितना ज्यादा आप अपना माउस घुमाएंगे उतना ज्यादा आपका वॉल्यूम एन्क्रिप्ट होगा, लाइन हरी होने के बाद फॉर्मेट पर क्लिक कर दीजिये
थोड़ी देर बाद आपका वॉल्यूम क्रिएट हो जायेगा अभी आप ओके पर क्लिक कर दीजिये
अभी यहाँ से एग्जिट पर क्लिक कर दीजिये आपकी वॉल्यूम क्रिएट हो चुकी है
अभी देखते है की हमारी वॉल्यूम कहा और केसी बनी है हमने डी ड्राइव सेलेक्ट किया था तो चलिए डी ड्राइव को खोल के देखते है कहा है हमारी फाइल
इमेज में आप देख लीजिये केसी है एन्क्रिप्टेड फाइल , आप इस पर दो बार क्लिक करके यहाँ से भी ओपन कर सकते है और अपना कोई भी फाइल , फोल्डर, या कोई और डाटा कॉपी करके इस फाइल में पेस्ट कर सकते है
VERACRYPT ENCRYPTED VOLUME : MOUNT & DISMOUNT
एन्क्रिप्टेड वॉल्यूम को माउंट करने के लिए आपको SELECT पर क्लिक करना है और ENCYPTED फाइल को सेलेक्ट करना है
जेसा की इमेज में सेलेक्ट किये है इसे ही आप अपनी फाइल को सेलेक्ट कर लीजिये
अभी किसी भी एक लेटर को आप सेल्क्ट कर लीजिये यहाँ मेने G को सेलेक्ट किया है और माउंट पर क्लिक कर दीजिये और थोड़ी देर इन्तेजार का मजा लीजिये
अपना पासवर्ड यहाँ इंटर करके ओके पर क्लिक कीजिये
ऐसी एक विंडोज ओपन होगी उसमे आपकी वॉल्यूम का रंग बदल जायेगा यहाँ से आप इस पर दो बार क्लिक करके ओपन कर लीजिये
ये एन्क्रिप्टेड वॉल्यूम खुल गयी है , जो भी डाटा आप इसमें पेस्ट करेंगे और उसके बाद इसको DISMOUNT कर देंगे तो आपका डाटा ENCRYPT हो जायेगा और इसके अंदर ही छिप जायेगा , इस वॉल्यूम को केवल उसी पासवर्ड और VERACYPT सॉफ्टवेर की मदद से ही खोला जा सकता है
यहाँ आप देख लीजिये की माय कंप्यूटर में भी यह वॉल्यूम दिख रही है जेसे ही आप इसको DISMOUNT करेंगे यह गायब हो जाएगी माय कंप्यूटर से
चलिए देखते है इसको DISMOUNT केसे करना है
इस विंडो में आपको सिर्फ DISMOUNT पर क्लिक करना है अगर आपकी एक से ज्यादा वॉल्यूम खुली है तो सबको एक साथ DISMOUNT करने के लिए DISMOUNT ALL पर क्लिक कर दीजिये